Toyota Hyryder के छक्के छुरा देगी ये, Maruti की नयी फुलझरी! 29km की माइलेज के साथ मिलेगातगड़ा फीचर्स: दोस्तों बाईट दिनों मारुती एक नयी कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में पेश किया गया था. लांच के बाद से ही Maruti Grand Vitara का जलवा क़याम है. आज भी लोग इस गाड़ी को लेने के लिए बेताब है. आइये इस बेहतरीन सी लाजवाब गाडी की खूबियों के बारे में जानते है.
Maruti Grand Vitara का बिकराल Engine
दोस्तों अगर बात करे इस Grand Vitara में प्रयोग किया गया इंजन के बारे में तो इसमें आपको 1.5-लीटर का TNGA तकनीक पर आधारित पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है. यह इंजन 91bhp की मैक्सिमम पावर और 122Nm की मैक्सिमम टार्क पैदा करने में सक्षम है. बता दे की इस गाडी के साथ आपको दो इंजन का बिकल्प देखने को मिलता है जिसमे आपको इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल है. यह गाडी पेट्रोल इंजन के साथ 27.97 KMPL की माइलेज निकल कर देती है.
Read More:- TVS Raider Price in India, Features and Specifications : चका-चौंद फीचर्स के साथ दमदार माइलेज–
Maruti Grand Vitara का जबरदस्त Features
अब अगर बात करे इस गाडी के लक्ज़री फीचर्स के बारे में तो आधनिक तकनीक पर आधारित काफी सरे फीचर्स देखने को मिलते है जैसे की पावर स्टेरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम(EBS), रियर डिस्क, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और क्रूज कण्ट्रोल जैसे अन्य आधुनिक फीचर्स दिए गए है.
Maruti Grand Vitara की कीमत!
दोस्तों जैसा की आपको पता होगा इस Grand Vitara का सीधा सामना Toyota Hyryder से चल रहा है, इसीलिए कंपनी द्वारा इस गाडी को काफी किफायती कीमत में पेश किया गया है. बात करे इसके कीमत की तो Maruti Grand Vitara की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 19 लाख तक जाती है, यह कीमत आपके सहर के अनुशार बदल सकती है।