TVS Raider Price in India, Features and Specifications : चका-चौंद फीचर्स के साथ दमदार माइलेज–

TVS Raider Price in India : भारत की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी द्वारा हाल ही में एक धाकड़ बाइक को लांच किया गया है, इस बाइक में काफी सरे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है साथ ही इसके कीमत को भी काफी कब रखा गया है. कंपनी द्वारा पेश की गयी इस TVS Raider 125 में साइलेंट स्टार्ट जैसे कई अलग अलग आधुनिक फीचर्स देखने मिलते है, तो आइये इस लेख के माध्यम से TVS Raider Price in India, Features and Specifications से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जानते है.

TVS Raider Specifications

SpecificationsDetails
NameTVS Raider Price in India
Engine124.8 cc air-cooled
Maximum Power11.38 PS @ 7500 rpm
Maximum Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
Fuel Tank Capacity10 liters
Claimed Mileage71.94 kmpl
Price Range (Ex-showroom)Rs 95,219 to Rs 1.03 lakh
VariantsAvailable in four variants

TVS Raider Powerful Engine

दोस्तों अगर बात की जाये TVS Raider के Engine के बारे में तो टीवीस मोटर्स द्वारा काफी पावरफुल इंजन का प्रयोग किया गया है. TVS Raider में 124.8CC का Single-Cylinder air-Cooled इंजन लगाया गया है. यह इंजन 7500 rpm पर अधिकतम 11.2 bhp का पावर और 6000 rpm पर अधिकतम 11.2 Nm का टार्क निकलती है.

TVS Raider Features

अब बात करे टीवीस रेडर में प्रयोग आधुनिकता के बारे में तो कंपनी द्वारा काफी आधुनिक फीचर्स के प्रयोग के साथ टॉयर किया गया यह बाइक अपने सेगमेंट सबसे आधुनिक व शक्तिशाली बाइक है. TVS Raider Features की लिस्ट में आपको 5-इंच स्मार्ट टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग Port, कॉल अलर्ट, SMS अलर्ट, जैसे और भी कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है.

TVS Raider Mileage & Performance

दोस्तों TVS Raider में लगा 125cc का इंजन काफी बेहतरीन माइलेज निकाल कर देती है, कंपनी का दावा है की यह गाडी 56.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बेहतरीन माइलेज निकाल कर देने के काबिल है. वही बात की जाये परफॉरमेंस की तो TVS Raider बाइक मात्र 5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा तक का रफ्तार हासिल करती है, वही TVS Raider Top Speed 110 किलोमीटर प्रति घंटा है.

TVS Raider Price in India

दोस्तों अब अगर बात करे इस बेहतरीन बाइक के कीमत के बारे में तो आपको बता दे की किसी भी बाइक की कीमत बाइक के मॉडल पर देपेंद करती है, जैसे की टॉप मॉडल बाइक की कीमत सबसे जयदा व बेस मॉडल बाइक की कीमत सबसे काम होती है. अब अगर बात के TVS Raider Price in India के बारे में तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹95,219 रूपये एक्स-शोरूम है.

Leave a Comment