Yamaha NMax 155 Launch Date In India & Price In India: Engine, Mileage, Features & Specification की सम्पूर्ण जानकारी

Yamaha NMax 155 Launch Date In India & Price In India : भारतीय ऑटोमोबाइल छेत्र में लगातार स्कूटर की डिमांड बढ़ते जा रही है, सभी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी द्वारा एक से बढ़कर एक Bikes और Scooter को लांच किआ जा रहा है. इसी डिमांड को देखते हुए यामाहा द्वारा एक बेहतरीन पावरफुल स्कूटर Yamaha NMax 155 को लांच करने की बात सामने आ रही है।

Yamaha NMax 155 में काफी पावरफुल 155cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है, वही यह गाडी काफी दमदार माइलेज भी निकल कर देने वाले है। तो आइये बिना देरी किये इस बेहतरीन स्कूटर की Yamaha NMax 155 Price In India और Yamaha NMax 155 Launch Date In India के बारे में विस्तार पूर्वक जानते है।

Yamaha NMax 155 Launch Date In India ( March 2024 Expected)

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Yamaha NMax 155 स्कूटर काफी ताकतवर होने वाले है। लेकिन कंपनी द्वारा अभी तक Yamaha NMax 155 Launch Date In India को कोई खबर नहीं दी गयी है, परन्तु कई मीडिया चैनेलो द्वारा प्राप्त जानकारी के हिसाब से Yamaha NMax 155 को भारत में March 2024 तक लांच करने की बात सामने आ रही है।

Yamaha NMax 155 Launch Date

Yamaha NMax 155 Price In India ( ₹ 1.30 Lakh Expected)

जैसा की Yamaha NMax 155 अभी तक भारतीय उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी कंपनी के तरफ से नहीं मिली है। हालंकि यामाहा के करीबी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के हिसाब से Yamaha NMax 155 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹1.30 लाख रूपये से शुरू हो सकती है।

Read Also: KTM 390 Adventure 2025: लो एक बार फिर लांच से पहले हुई तश्वीरे लीक, जाने क्या है नयी खूबियां

Yamaha NMax 155 Specification

इस Yamaha NMax 155 स्कूटर में कंपनी द्वारा काफी पावरफुल 155cc का इंजन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 15.3 BHP का मैक्सिमम पावर और 13.9 Nm का मैक्सिमम टार्क जेनेरेट करने के काबिल होने वाला है. वही इस स्कूटर की माइलेज भी काफी तगड़ा होने वाली है।

SpecificationsDetails
Price In India₹ 1.30 Lakh (Expected)
Launch Date In IndiaMarch 2024 (Expected)
Variant Available1
Colors Available3
Engine155cc BS6
Maximum Power15 PS
Maximum Torque14.4 NM
Brakes (Front)Disc
Brakes (Rear)Disc
Weight127 Kg
Fuel Tank Capacity6.6 L
HeadlightAll-LED
Tail LampAll-LED
Instrument ConsoleFull-digital with smartphone connectivity
Engine FeaturesVariable Valve Actuation (VVA)
Power15.36 PS
Torque13.9 Nm
Suspension (Front)Telescopic forks
Suspension (Rear)Twin gas-charged shock absorbers
Braking SystemDisc brakes with dual-channel ABS (optional)

Yamaha NMax 155 Engine & Mileage

Yamaha NMax 155 की बेहतर परफॉरमेंस के लिए यामाहा द्वारा 155cc का Bs6 लिक्विड कूल्ड इंजन को लगाया है। यह इंजन आटोमेटिक ट्रांस्मिशन के जोड़ा गया है जिसके मदद से यह गाडी काफी बेहतरीन 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज निकल कर देती है।

Yamaha NMax 155 Design

यामाहा द्वारा पेश की गयी NMax 155 स्कूटर को स्टाइलिश लुक में बनाया गया है, जो एक स्पोर्ट स्कूटर जैसा फील प्रद्दन करती है। आगे की ओर से शार्प बॉडी लाइन देखने को मिलता है वही सामने में Eye आकर का LED ड्युअल हेडलाइट्स लगाया गया है।

Yamaha NMax 155 Features

दोस्तों अब अगर Yamaha NMax 155 Features के बारे में बात करे तो तो इसमें काफी आधुनिकता रखी गयी है, जैसे की ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम, फुल डिजिटल TFT, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जैसे और अन्य फीचर्स दिए गए है।

Leave a Comment