2024 Triumph Tiger 900 Price & launch Date in India: नए अबतार में हुई लांच, जाने खूबियां!

2024 Triumph Tiger 900 Price in India & launch Date in India: ट्राइंफ मोटर्स द्वारा एक नयी पेशकश 2024 Triumph Tiger 900 को दो वेरिएंटो में पेश कर दिया गया है. जिसमे Tiger 900 GT व Tiger 900 Rally Pro शामिल है. बताया जा रहा है की यह गाडी अभी तक की सबसे बेहतरीन व ताकतवर रेसिंग बाइक होने वाली है. आइये इस लेख के माध्यम से इस 2024 Triumph Tiger 900 Price & launch Date in India के साथ 2024 Triumph Tiger 900 Specifications से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते है:

2024 Triumph Tiger 900 Engine

888cc liquid-cooled इंजन के साथ पेश किया जाने वाला यह बाइक 3-cylinder इंजन के साथ बनाया गया है. इस बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए है वही यह बाइक 9,500 की rpm पर अधिकतम 107 bhp का पावर और 6,850 की rpm पर अधिकतम 90 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है. वही कंपनी का दावा है की यह बाइक पहले के मुकाबले 9% तक फ्यूल एफ्फिसिएंट होने वाली है.

नये फीचर्स में मिलेगी 2024 Triumph Tiger 900

अगर बात की जाये इसके फीचर्स को लेकर तो इस नये Triumph Tiger 900 में आपको 9-inch का फुल डिजिटल TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है. इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ My Triumph Ride Connect एप्लीकेशन का सपोर्ट भी दिया गया है. वही इसके 900 Rally Pro वारंट में आपको नए तकनीक पर आधारित ट्रैक्शन कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटिरिंग, हीटिड सीट्स, हीटिड हैंडल ग्रिप्स, देखने को मिलता है.

कितने में आएगी 2024 Triumph Tiger 900

बात की जाये 2024 Triumph Tiger 900 Price in India के बारे में तो बता दे की इस बाइक को दो वारंटो में पेश किया गया है. जसिमे इसके पहले वेरिएंट Tiger 900 GT की एक्स-शोरूम कीमत 13.95लाख रूपये रखी गयी है, और इसके दूसरे वेरिएंट Tiger 900 Rally Pro की एक्स-शोरूम कीमत 15.95 लाख रूपये रखी गयी है.

Leave a Comment