Samsung Galaxy Z Fold 6 Launch Date, Specifications & Price in India: जानकारियां हुई लीक–

Samsung Galaxy Z Fold 6: आज के युग में सभी चाहते है की वो एक बेहतर स्मार्टफोन ख़रीदे, लेकिन वह स्मार्टफोन को सेलेक्ट करने में काफी परेशान रहते है, की कौन सा स्मार्टफोन उनके लिए बेहतरीन होगा । आज हम आपको एक बेहतरीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 6 के बारे में बताने वाले है, जो की अभी तक भारतीय बाजार में लांच नहीं हुई है। बताया जा रहा है की इसमें 8K UHD Video Recording फैसिलिटी दिया गया है, इसके साथ साथ कई अन्य फीचर्स भी मौजूद है। तो आइये जानते है इस स्मार्टफोन के Samsung Galaxy Z Fold 6 Launch Date, Specifications & Price in India के बारे में।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Specifications:

स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो इस स्मार्टफोन में आपको 50 MP + 50 MP + 32 MP कैमरा सेट-उप देखने को मिलता है। वही इसकी बेहतर पेरफरोमान्स के लिए सैमसंग द्वारा Samsung Galaxy Z Fold 6 को उपयोग में लाने के लिए Android v14 पर बनाया गया है।

CategorySpecification
Display8-inch Dynamic AMOLED 2X Screen
Resolution1812 x 2176 pixels
Pixel Density374 ppi
FoldabilityFoldable, Dual Display with Infinity Flex Display
HDR10+, 1200 nits (peak)
Refresh Rate144 Hz
Touch Sampling560 Hz
CameraTriple Rear: 50 MP + 50 MP + 32 MP with OIS
Video Recording8K UHD
Front CameraDual: 12 MP + 12 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen3
CPUOcta Core
RAM12 GB
Internal Memory256 GB
ExpandableNo
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C v3.2
Battery5000 mAh
Fast Charging65W
WirelessCharging 45W
ReverseCharging 4.5W

Samsung Galaxy Z Fold 6 Display

Samsung Galaxy Z Fold 6 में कंपनी ने 8 inch का Dynamic AMOLED 2X Screen का प्रयोग किया है। यह डिस्प्ले 1812 x 2176 pixels के रेसोलुशन पर बनाया गया है, जो की अधिकतम 1200 nits की ब्राइटनेस के साथ 144 Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Camera

इस स्मार्टफोन के रियर में 50 MP + 50 MP + 32 MP का कैमरा सेटअप लगाया गया है, यह कैमरा OIS पर आधारित है। जबकि इसके फ्रंट में 12 MP + 12 MP का कैमरा सेटअप लगाया है, जो काफी तगड़ा पिक्चर निकल कर देती है।

Read More: Redmi Note 12 Pro: मात्र ₹9000 में गरीबों के बजट में लांच हुआ इस साल का सबसे तगड़ा 50MP कैमरा के साथ 8GB रैम

Samsung Galaxy Z Fold 6 RAM &

यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 के प्रोसेसर पर आधारित है, जिसको चलाने के लिए सैमसंग इंडिया ने 12 GB RAM के साथ 256 GB का Internal Storage दिया है। जो की इस स्मार्टफोन के हिसाब से काफी बेहतर साबित होने वाला है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Battery

5000 mAh का तगड़ा बैटरी सेट-उप लगा इस स्मार्टफोन ेको चारे करने के लिए सैमसंग ने 65W का Super Fast Charging सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आधुनिकता को बढ़ने के लिए कंपनी ने इसमें 4.5W Reverse Charging सपोर्ट भी दिया है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price In India

सैमसंग द्वारा लांच किया जाने वाला यह स्मार्टफोन जिसमे 50 MP + 50 MP + 32 MP का कैमरा, 144 Hz का रिफ्रेश रेट, 5000 mAh का तगड़ा बैटरी, और भी बहुत अलग अलग खूबियां रखने वाला Samsung Galaxy Z Fold 6 की शुरुवाती कीमत ₹1,79,990.00 हो सकती है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Launch Date in India

Samsung Galaxy Z Fold 6 के सभी ग्राहकों को बता दे की, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी तक इसके लांच को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। इसीलिए अभी इसकी लांच डेट को कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, हालाँकि उम्मीद जताई जा रही है की यह स्मार्टफोन भारत में जुलाई और अगस्त के बिच लॉच हो सकती है।

Leave a Comment