Royal Enfield Guerrilla 450 Launch Date In India & Price In India: दोस्तों भारत में सबसे जयदा बेचीं जाने वाली हैवी बाइको की लिस्ट में Royal Enfield का हमेशा रहता ही है. इस कंपनी द्वारा इस बार एक तगड़ा 450cc बाइक को लॉन्च करने के बात सामने आयी है. बता दे कंपनी से तरफ से मिली सुचना के मुताबिक Royal Enfield Guerrilla 450 इस महीने के अंत में पेश किया जा सकता है. ऐसे ग्राहक इस बाइक के specifications व Price In India के बारे में जानने के लिए बेताब है.तो आइये इस लेख के माध्यम से हम आपको Royal Enfield Guerrilla 450 की बिस्तृत जानकारी देने वाले है.
Royal Enfield Guerrilla 450 Launch Date in India
17 इंच व्हील बेस के साथ लांच होने वाला यह बेहतरीन Guerrilla 450 काफी जल्दी भारतीय बाजार में लांच की जाएगी, प्राप्त सुचना के मुताबिक Royal Enfield Guerrilla 450 की Launch Date अभी तय नहीं की गयी है, लेकिन बताया जा रहा है की इस बाइक को जुलाई महीने में लांच किया जा सकता है.
Royal Enfield Guerrilla 450 Price in India
जैसे ही बजार में कोई बाइक लांच होने वाली रहती है, ग्राहकों में काफी उमंग सा पैदा हो जाता है. वही कुछ लोग बाइक की कीमत को लेकर परेशान होते है की आखिर कितने में लांच होगी तो आइये हम आपको Royal Enfield Guerrilla 450 Price in India के बारे में बताते है. इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया जायेगा बताया जा रहा है की इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.4 लाख रूपये से हो सकती है, हालाँकि कंपनी के तरफ से अभी तक पुष्टि नहीं की गयी है.
Royal Enfield Guerrilla 450 Engine
यह बाइक 452 cc सिंगल-सिलिंडर के साथ पेश की जाएगी, जिसमे आपको Dual-channel ABS देखने को मिलेगा वही इस बाइक में 17 इंच का व्हील बेस देखने को मिलेगा जिस से इसकी ऑफ-रोअडिंग कपाबिलिटी काफी एनहान्स होने वाली है. बात करे इंजन की तो इसमें लगा इंजन 6 गियर मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जायेगा।
Royal Enfield Guerrilla 450 Features
फीचर्स के मामले में इसमें कई बेहतरीन नए फीचर्स को ऐड किये गए है, जैसे की फल डिजिटल TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बई टर्न इंडिकेटर, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, ABS Control, और भी अन्य आधुनिक फीचर्स दिए गए है.