100W फ़ास्ट चार्जर के साथ Oppo K12 स्मार्टफोन जल्द होने वाला है भारत में लांच, मिलेगी 6,500mAh की लम्बी बैटरी –

Oppo K12 स्मार्टफोन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है, प्राप्त सुचना के मुताबिक Oppo द्वारा अपने K-series phone में बढ़ोतरी करते हुए एक नए समर्टफोने Oppo K12 को लॉन्च किया जा रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 7 Gen 3 का नया प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है, जिसमे 6,500mAh की लम्बी बैटरी पैक शामिल होने वाला है जबकि इसको चार्ज करने के लिए ओप्पो के तरफ से 100W का charging सपोर्ट दिया गया है. और इसमें आपको 50-megapixel का कैमरा सेट – उप मिलेगा । तो आइये इस स्मार्टफोन के बारे में जानते है.

Oppo K12 Display

बात करे इसमें लगे डिस्प्ले यूनिट की तो ओप्पो द्वारा 6.7 inches की लम्बी डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है, जिसमे आपको 1080 x 2412 pixels की रेसोलुशन देखने को मिलती है. यह डिस्प्ले Amoled के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट में बनाया गया है , जिसमे आपको 500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस देखने को मिलने वाली है।

Read More: प्रीमियम लुक के साथ लांच हुआ नया दमदार Poco X7 Pro का एक पावरफुल और स्टाइलिश स्मार्टफोन, कीमत ने मचाया बवाल 

Oppo K12 Camera

अब अगर बात करे कैमरा को लेकर तो इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP सेकेंडरी कैमरा मिलने वाला है, जबकि इसमें आपको 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है, इस कैमरा की मदद से आप 4K@30fps और 1080p@30/60/120fps वीडियो रिकॉर्डिंग बड़े आसानी से कर सकते है।

Oppo K12 Battery

जैसा की हमने आपको बताया की यह स्मार्टफोन अपने सेगमेंट काफी बेहतरीन होने वाला है, इसीलिए ओप्पो द्वारा इसमें 6500 mAh की लम्बी बैटरी मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए इसमें 100W का wired चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, ओप्पो द्वारा दवा किया जा रहा है की यह स्मार्टफोन 27 min में 100 % तक चार्ज हो सकती है.

Oppo K12 Ram & Rom

बात करे इसमें स्टोरेज सिस्टम की तो इसमें आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलने वाला है जो कुछ इस प्रकार से है 8GB RAM & 256GB Internal Storage, 12GB RAM & 256GB Internal Storage और 12GB RAM & 512GB Internal Storage वाला वेरिएंट उपलब्ध कराया जायेगा।

Read More: Vivo की पुंगी बजाने आया Poco C65 5G का एक दमदार बजट स्मार्टफोन, कीमत ने लगा दी सबकी वॉट 

Oppo K12 Price

कीमत की बात करे तो Oppo K12 Price की सुरुवाती कीमत ₹15,999 रूपये होने वाली है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट यानि की 12GB RAM & 512GB Internal Storage वाले वेरिएंट की कीमत ₹15,999 रूपये हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी मोबाइल शॉप से संपर्क करे।

Leave a Comment