KTM 390 Adventure 2025: भारत में एडवेंचर किंग नाम से जाने वाली सबसे बेहतरीन KTM 390 Adventure के नए मॉडल की टेस्टिंग के दौरान एक बार फिरसे तश्वीरे सामने आ रही है। बताया जा रहा है की यहाँ बाइक सामने से देखने में काफी एग्रेसिव लुक दे रही है। बताया आ रहा है की यह बाइक भारत समेत ग्लोबल मार्किट में भी लांच की जाएगी हलाकि लांच को लेकर अभी खबरे सामने नहीं आयी है। तो आइये जानते है इस New KTM 390 Adventure 2025 के बारे में।
Upcoming Bike KTM 390 Adventure 2025 Spy Image
KTM Adventure 390 की कई तश्वीरे सामने आ आयी है, जिसमे कंपनी द्वारा बाइक की प्रशिक्षण की जा रही थी, इसी बिच खुफियां बिभाग द्वारा टेस्टिंग के दौरान तशिरे लीक कर दी गयी है। यह बाइक देखने में बिलकुल पहले के मॉडल पर आधारित होने वाली है।
KTM 390 Adventure 2025 Features
जैसा की यह एक एडवेंचर बाइक है, जिसका मुख्य उद्देश्य ऑफ-रोअडिंग होता है जिसके लिए कंपनी ने इसमें बेहतर गृप के लिए ट्रैक्शन कण्ट्रोल और Super Moto मोड को भी प्रदान किया गया है। इसके अलावा अभी तक कोई खाश जानकारी सामने नहीं आयी है।
KTM 390 Adventure 2025 Design
डिज़ाइन के मामले में यह बाइक अपने पूर्व वर्शन काफी मिलती जुलती है। लेकिन इसके सामने के तरफ से कुछ बदलवा किये जो की इसको एक नया अवतार प्रदान करता है। सामने से इस बाइक में सिंगल LED हेडलैंप देखने को मिलेगा वही लौ बीम के वर्टिकल स्टैक्ड LED का प्रयोग किया गया है।
KTM 390 Adventure 2025 Engine & Performance
अगर बार की जाये इसके इंजन व परफॉरमेंस को लेकर तो अभी अभी कोई सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। ताज़ा मिली जानकारी के हिसाब से इस बाइक 399 cc का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन मैक्सिमम 44 BHP का पावर और 39 NM का टार्क गेनेराते करने में सक्षम है। इसकी परफॉरमेंस को एनहान्स करने के लिए KTM द्वारा इसके इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर-बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
KTM 390 Adventure 2025 Price In India
जब तक यह बाइक लांच नहीं होती है इसकी कीमत को कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इसके पूर्व वर्शन के हिसाब से KTM 390 Adventure 2025 की अनुमानित Ex-Showroom कीमत 3.6 लाख रूपये हो सकती है।
KTM 390 Adventure 2025 Launch Date
दोस्तों अभी तक यहाँ पूर्ण रूप से लांच के लिए तैयार नहीं किया गया है। इसीलिए इसकी लॉन्चिंग को अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। हालाँकि सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से EICMA 2024 के अंत में लांच की जा सकती है।