Honda Stylo 160 करेगी TVS NtorQ का काम तमाम, सस्ते में मिलेगा घोड़े जैसी ताकत, जाने कीमत

Honda Stylo 160: दोस्तों आज भी स्कूटर में मामले में सबसे जयदा यूनिट्स सेल करने वाली कंपनी में सबसे ऊपर Honda का ही नाम आता है। इसका कारन हौंडा द्वारा समय-समय पर बेहतरीन बाइक व स्कूटर को लाना है। आज फिर हौंडा द्वारा एक और काफी ताकतवर स्कूटर Honda Stylo 160 को पेश करने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है की यह स्कूटर काफी बिक्राल ताकतवर होने वाली है, इस स्कूटर में बाइक जैसा पावर देखने को मिलने वाला है। ऐसे ग्राहक इस स्कूटर के बारे में जान ने को काफी उत्सुक हो रहे है, तो आइये एक नजर इस स्कूटर के ऊपर डालते है।

Honda Stylo 160 Features

हौंडा द्वारा पेश की गयी इस Stylo 160 में काफी नए फीचर्स देखने मिलते है। जैसे की LED हेडलैंप, LED DRL, LED टेल लैंप, कीलेस स्टार्ट फंक्शन, कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्लूबेटूथ कनेक्क्टिवित्य जैसे अन्य फीचर्स मौजूद है।

Honda Stylo 160 Engine

160cc का लगा इंजन इस स्कूटर को काफी ताकतवॉर बनाती है। इस इंजन के माध्यम से यह स्कूटर 16 bhp की अधिकतम पावर और 15 Nm की मैक्सिमम टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक सिंगल सिलिन्डर इंजन के साथ पेश किया गया है। इस बाइक की माइलेज लगभग 45 किलोमीटर की है जो की Hero Zoom 160 और TVS NtorQ से काफी बेहतर है।

Read More: TVS की पर्दा फास करेगी ये Hero की शानदार बाइक, फीचर्स में लल्लनटॉप और लुक में फुलझरी, देखे खूबियां

Honda Stylo 160 Price in india

दोस्तों आप सभी को बता दे की यह बाइक अभी तक भारतीय बाजार में लांच नहीं की गयी है। हालाँकि अभी तक कंपनी द्वारा भी किसी प्रकार का कोई सुचना नहीं दिया गया है, परन्तु कई विशेषगो की माने तो इस बाइक की 85,000 रूपये से शुरू होकर ₹1,25,000 रूपये एक्स-शोरूम कीमत तक।

Honda Stylo 160 Launch Date In India

कंपनी के तरफ से अभी तक इस स्कूटर को पूर्ण रूप कम्पलीट नहीं किया है, इसीलिए इसकी लांच डेट को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। हालाँकि कंपनी द्वारा कई अलग अलग श्रोतो से सूचना जारी बताया गया की Honda Stylo 160 को दिसंबर 2024 तक लांच किया जा सकता है।

Leave a Comment