Honda Elevate ने किया बड़ा बवाल, पापा की परियां हो रही इसके फीचर्स के दीवानी–

Honda Elevate: दोस्तों अभी के युग में हर एक बेहतर गाडी लेने के बारे में सोचता है। इसमें हौंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, जो की Honda Elevate है। इसकी डिमांड दिन व दिन बढ़ते ही जा रही है, बताया जा रहा है की ग्राहकों में सबसे लड़कियों द्वारा इस गाडी को पसंद किया जा रहा है।

इस गाडी में मिलने वाले कुछ ऐसे फीचर्स है, जो की अन्य किसी भी गाड़ियों में नहीं मिलते है। मात्र यही एक कारन है की यह गाडी आज के समय में मार्किट में सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। तो आइये इस गाडी के कुछ खाश फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।

Honda Elevate Specifications:

दोस्तों अब आगर इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो यह गाडी काफी तगड़ा 1498 cc का इंजन लगाया गया है। यह इंजन 6600 की RPM पर 89 BHP का अधिकतम पावर और 4300 की RPM पर 145 NM का टार्क गेनेराते करने में सक्षम है।

FeatureDetails
Price₹ 11.56 – 16.42 Lakh
Fuel TypePetrol
TransmissionManual, Automatic (CVT)
Engine Size1498 cc
Mileage15.31 – 16.92 km/l
Safety RatingNot Tested
Ground Clearance (mm)220 mm
Avg. Waiting Period0 – 14 Weeks
Warranty3 Years (Unlimited KMs)
Seating Capacity5 People
Size4312 mm L X 1790 mm W X 1650 mm H
Fuel Tank40 litre

Honda Elevate Engine

अब आगर इंजन की बात जाये तो इस गाडी के बोनट के निचे हौंडा द्वारा 1,498 CC का पेट्रोल इंजन लगाया है। इस इंजन के बाद यह गाडी 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकल कर देती है।

Read More: KTM 390 Adventure 2025: लो एक बार फिर लांच से पहले हुई तश्वीरे लीक, जाने क्या है नयी खूबियां

Honda Elevate Features

दोस्तों अब अगर इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें कंपनी द्वारा काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। जैसे की डिजिटल ड्राइविंग डिस्पले, वायरलेस कनेक्टिविटी एंबिएंट लाइटिंग, पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप, सिंगल-पैन सनरूफ, चार्जिंग वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट, लार्ज इन्फोटेनमेंट डिस्पले, रियर एसी वेंट और प्रीमियर ऑडियो सिस्टम के साथ-साथ और भी अन्य फीचर्स मौजूद है।

Honda Elevate Design

डिज़ाइन के मामले Honda Elevate को कंपनी द्वारा एक मिड-साइज SUV के तरह बनाया है, हालाँकि यह दिखने में प्रॉपर SUV वाला लुक देती है। आगे की और से कंपनी द्वारा फ्रंट-ग्रिल के ऊपर क्रोम फिनिश लगाया गया है, वही टेल गेट पर भी क्रोम फिनिश देखने को मिलता है।

Honda Elevate Price in India

दोस्तों अब अगर बात की जाये इसके कीमत को लेकर तो यह गाडी भारतीय बाजार में काफी कम कीमत में पेश गई है। Honda Elevate की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रूपये से शुरू होकर 15 लाख रूपये तक जाती है।

Leave a Comment