TVS की पर्दा फास करेगी ये Hero की शानदार बाइक, फीचर्स में लल्लनटॉप और लुक में फुलझरी, देखे खूबियां

Hero Xtreme 160R: लोग आज भी बाइक लेने का सोचते है तो सबसे पहले उनके मन में Hero का ही ख्याल आता है। लेकिन फिर कुछ लोग TVS की बाइक को लेना ज्यादा पसंद करते है लेकिन आज हम आपको Hero की एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले है जो फीचर्स ही नहीं लुक में भी काफी शानदार लगती है। जी हां हम बात कर रहे है Hero Xtreme 160R के बारे जिसमे काफी लक्ज़री फीचर्स देखने को मिलते है, इसके अतिरिक्त इस बाइक में बाइक का मिलेग भी काफी तगड़ा है। तो आइये इस बाइक के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।

New Hero Xtreme 160R Engine

इस बाइक को चलने के लिए कंपनी द्वारा काफी तगड़ा इंजन लगाया गया है। इसमें हीरो द्वारा 163 cc का सिंगल सिलिंडर BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 8,500 की RPM पर 15bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 की RPM पर 14nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनेरेट करता है।

New Hero Xtreme 160R Features

दोस्तों अब अगर बात करे New Hero Xtreme 160R के फीचर्स के बारे में तो यह गाडी फीचर में काफी लोडेड है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, गियर संकेतक, स्टैंड अलार्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे और भी बहुत आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है।

New Hero Xtreme 160R Price

अब अगर बात करे इस बाइक के कीमत की तो यह बाइक हीरो द्वारा काफी किफायती कीमत में पेश किया गया है। Xtreme 160R की एक्स-शोरूम भारतीय बाजार में 1,45,962 रुपए होकर 1,55,744 तक जाती है। यह कीमत शहर के अनुशार बदल सकती है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर-शिप से सम्परर्क करे।

Read More: Redmi Note 12 Pro: मात्र ₹9000 में गरीबों के बजट में लांच हुआ इस साल का सबसे तगड़ा 50MP कैमरा के साथ 8GB रैम

Leave a Comment