Fake Sim Card Check: ऐसे पता करें आपके नाम पर आखिर कितने सिम कार्ड है चालू, मात्र 2 मिनट में

Fake Sim Card Check : दोस्तों आप कभी न कभी नया सिम कार्ड खरीदने के लिए सिम रिटेलर के पास जरूर गए होंगे, और बहुत से रिटेलर सिम कार्ड को चालू करने के दौरान आपके आईडी (ID) का प्रयोग सिम कार्ड को चालू करते है लेकिन उसी में कुछ रिटेलर्स सिम कार्ड को चालू न कर आपको बताते है की नेटवर्क इशू या किसी कारणवश आपका सिम कार्ड अभी चालू नहीं हो पायेगा।

ऐसे में वह आपके आईडी (ID) पर सिम कार्ड को चालू कर लेता है, जिसके बाद वो उस सिम कार्ड के प्रयोग से काफी फ्रॉड काम को अंजाम देते है। जिसमे कई बार लोग पुलिस कम्प्लेन भी करते है, और पुलिस सिम कार्ड के ओनर को पाकर कर कई बार हिरासत में भी ले जाती है। इन्ही ठगी से बचने के लिए हम आपको इस लेख एक तरीका बताने वाले है जिस से आप अपने नाम पर चल रहे सभी Fake Sim Card Check And Close Online कर सकते है।

Fake Sim Card Check Online

अगर आप भी लोकल रिटेलर से सिम कार्ड चालू करवाते है, और आपको लगता है की वह आपके आईडी का गलत प्रयोग कर रहा है। तो आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके से अपने नाम पर रजिस्टर्ड सभी फेक सिम कार्ड का डिटेल ऑनलाइन पा सकते है। इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक जरूर पढ़ना होगा। साथ ही इस लेख में हम आपको Fake Sim Card को Online Close करने के बारे में भी बताने वाले है।

How To Check Fake Sim Card And Close Online?

दोस्तों आपको बता दे की भारत सरकार द्वारा लोगो को धोखाधड़ी से बचाओ के लिए सरकार द्वारा हमेशा कुछ न कुछ नया स्टेप्स उठाया जाता है, जो की अलग अलग फील्ड में होती है। ऐसा ही हुआ है कुछ इस बार भी सरकार द्वारा एक वेबसाइट को लांच किया गया है, जहा पर लोग अपने Mobile Number के माध्यम से पता कर सकते है की उनके नाम पर आखिर कितने Sim Card Active है और अगर कोई सिम कार्ड आपके द्वारा नहीं चालू किया गया है तो आप उस Sim Card को Deactivate करा सकते है।

तो आइए जानते है How To Check Fake Sim Card And Close Online? की पूरी प्रक्रिया के बारे में, जो कुछ इस तरह से है:

  • Fake Sim Card Check करने के लिए आपको गूगल पर Tafcop सर्च करना होगा,
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर में दिख रहे https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ के वेबसाइट पर क्लिक करना होगा,
  • वेबसाइट के होम-पेज पर आपको अपना Mobile Number और Captcha को दर्ज़ करना होगा, दर्ज़ करने के पश्चात आपको Validate Captcha के लिंक पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपके Mobile Number पर OTP प्राप्त होगा, जिसको दर्ज़ कर Login करना होगा,
  • डैशबोर्ड में अब आपको आपके आधार कार्ड से लिए गए सभी मोबाइल नंबरो की लिस्ट दिखाई देगी,
  • इस लिस्ट में आप अपने सभी सही नंबरो की जाँच कर ले,
  • जाँच करने के पश्चात् कोई ऐसा नंबर मिलता जो आपके द्वारा Active नहीं करवाई गयी हो, तो उस नंबर को सेलेक्ट कर ले,
  • सेलेक्ट करने के बाद निचे Report के ऑप्शन पर क्लिक Fake Sim Card को 24 घंटे के भीतर बंद करवा सकते है।
Fake Sim Card Close करने के लिए यहाँ क्लिक करेंClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment