Apple IPhone 16 Series: साल 2024 में एप्पल इंडिया द्वारा लांच की जाने वाली Apple IPhone 16 Series को लेकर कई सारी खबरे मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन में काफी नए फीचर्स देखने को मिलने वाले है। ताज़ा मिली जानकारी के हिसाब से Apple IPhone 16 Series के फ़ोन में USB Type-C port देखने को मेलगा और Apple IPhone 16 Pro में 6.3-inch का डिस्प्ले और Apple IPhone 16 Pro Max में 6.9-inch का डिस्प्ले यूनिट देखने को मिलेगा। तो आइये Apple IPhone 16 Series Specifications के बारे में जानते है।
Apple IPhone 16 Series Specifications:
दोस्तों IPhone 16 Series के सभी स्मार्टफोन में लगभग सभी चीज़ों को शामे रखा गया है। हालाँकि कैमरा, डिस्प्ले और भी कुछ छोटे मोठे फर्क है लेकिन आम तौर सभी जानकारियां एक जैसी ही है।
Category | Specification |
---|---|
Display | – Size: 6.3 inch OLED Screen |
– Resolution: 1200 x 2600 pixels | |
– Pixel Density: 447 ppi | |
– Features: Super Retina XDR Display, HDR Display, True Tone, Wide Color (P3), Haptic Touch, 1200 Nits Max Brightness (HDR), Support for Display of Multiple Languages and Characters Simultaneously, 120 Hz Refresh Rate, Small Notch Display | |
Camera | – Rear: 48 MP + 12 MP Dual Camera |
– Video Recording: 4K @ 24 fps UHD | |
– Front: 12 MP | |
Technical | – Chipset: Apple Bionic A17 |
– Processor: Octa Core | |
– RAM: 8 GB | |
– Inbuilt Memory: 128 GB | |
– Memory Card: Not Supported | |
Connectivity | – 4G, 5G, VoLTE |
– Bluetooth: v5.4 | |
– WiFi, NFC | |
– Port: Lightning | |
Battery | – Capacity: 3500 mAh |
– Charging: Fast Charging, 25W MagSafe Wireless Charging |
Apple IPhone 16 Series Display
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.3 Inch OLED डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है। यह डिस्प्ले 1200 x 2600 pixels के रसोलूटीं के साथ पेश किया गया है। वही इसके Pro Max मॉडल में 6.9 Inch OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है. जो की इसके सीरीज के सभी स्मार्टफोन से काफी बड़ी है।
Apple IPhone 16 Series Camera
बैक साइड में लगा 48 MP + 12 MP का कैमरा सेट-उप इस स्मार्टफोन के फोटोग्राफी में चार चाँद लगा देता है। यानि की आसान सब्दो में बोले तो यह स्मार्टफोन कैमरा के मामले में काफी बेहतरीन साबित होने वाला है। वही इसके Pro मॉडल में 48 MP + 12 MP + 12 MP का कैमरा सेट-उप देखने को मिलता है।
Apple IPhone 16 Series RAM & Storage
जैसा की आपको पता ही होगा Iphone में एक्सटर्नल स्टोरेज का ऑप्शन नहीं होता है। इसीलिए कंपनी इस काफी बेहतर तरीके से डिज़ाइन करती है जिसमे 8 GB RAM और 256 GB Internal Storage देखने को मिलता है।
Apple IPhone 16 Series Battery
बैटरी की बात करे तो यह स्मार्टफोन को प्रयोग में लाने के लिए कंपनी 3500 mAh लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग की है। वही इस स्मार्टफोन को चार्ज करने कके लिए कंपनी द्वारा Fast Charging के साथ-साथ 25W MagSafe Wireless Charging का फीचर्स दिया गया है।
Apple IPhone 16 Series Price In India
दोस्तों अब अगर बात करे Apple IPhone 16 Series Price In India के बारे में तो आपको बता दे की अभी तक कीमत को कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आयी है। हालाँकि कई मीडिया चैनेलो की मने तो इस सीरीज की शुरुवाती कीमत 82,900 रूपये से होने वाली है।
Apple IPhone 16 Series Launch Date in India
अब बात आती यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कब लांच होगी तो Apple india के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से यह स्मार्टफोन इसी महीन अंतिम सप्ताह में भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है।