BMW i5 Price In India & Launch Date in India: अभी-अभी BMW के तरफ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, प्राप्त सुचना के मुताबिक कंपनी द्वारा BMW i5 Price In India व BMW i5 Launch Date in India का खुलाशा कर दिया गया है. बताया जा रहा है, BMW i5 का सामना सीधा Volvo XC90, Mercedes-Benz AMG C 43 और Audi Q7 जैसे लक्ज़री गाड़ियों से होने वाला है. तो आइये इस शानदार लेख के माध्यम से BMW i5 Luxury Features, Performance व BMW i5 Specifications के बारे में विस्तार से जानते है.
BMW i5 Price In India
कंपनी द्वारा i5 को एक वेरिएंट में पेशा किया जायेगा, जिसमे आपको 84.3kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा. बात की जाये BMW i5 Price In India के बारे में तो इसका अनुमानित कीमत ₹95.00 लाख रूपये एक्स-शोरूम दिल्ली होने की आशंका जताई गयी है. हालाँकि अभी तक कंपनी के तरफ कीमत की पुष्टि नहीं की गयी है.
Read More: Honda Elevate ने किया बड़ा बवाल, पापा की परियां हो रही इसके फीचर्स के दीवानी–
BMW i5 Launch Date in India
दोस्तों, अब अगर बात करने उपलब्धता के बारे मे तो ताज़ा मिली जानकारी के हिसाब से i5 का निर्माण पूर्ण रूप से अंतिम चरण में है. हाल ही में कार विशेषगो से मिली जनकारी के हिसाब से BMW i5 को May 2024 तक भारतीय बजार में लांच कर दिया जायेगा.
BMW i5 Specifications
M60 xDrive वेरिएंट के साथ पेश किया जाने वाला यह बेहतरीन कार में काफी लक्ज़री दिए गए है. साथ कंपनी ने इस कार को पूर्व सेडान कार पर आधारित तरीके से डिज़ाइन किया है, 516km प्रति चार्ज की लम्बी रेंज भी दिया है.
Aspect | Details |
---|---|
Launch | Expected towards the end of April 2024 |
Price | Rs 95 lakhs (ex-showroom) |
Variants | M60 xDrive (initially in India), global variants: eDrive40 and M60 xDrive |
Battery Pack | 81.2 kWh for both variants |
Electric Motors and Range | eDrive40: single motor (340 PS/430 Nm), WLTP range up to 582 km; M60 xDrive: dual motors (601 PS/820 Nm), WLTP range up to 516 km |
Charging | Standard 11 kW charger, optional 22 kW AC charger, battery capacity up to 205 kW |
Features | Curved screen setup (12.3-inch digital driver’s display, 14.9-inch touchscreen), wireless phone charging, heads-up display, 4-zone climate control |
Safety | Advanced driver assistance systems (ADAS) including lane change warning, rear cross-traffic alert, rear collision prevention |
Rivals | Mercedes-Benz EQE sedan (direct rival), Audi e-tron GT, Porsche Taycan (for M60 variant) |
BMW i5 Luxury Features
अब अगर बात करे लक्ज़री व आधुनिक फीचर्स के बारे में तो BMW i5 में आपको 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट देखने को मिलता है. इसके साथ ही 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पनारोमिस सनरूफ, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, स्मार्ट क्लाइमेट कण्ट्रोल, जैसे अन्य आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है.
BMW i5 Engine & Performance
डबल मोटर इंजन पर आधारित यह BMW i5 सेडान 601 PS का अधिकतम ऊर्जा और 820 Nm का अधिकतम टार्क पैदा करती है. इस इंजन के माध्यम से यह i5 सेडान कार महज़ 3.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार हासिल करती है.
BMW i5 Battery & Range
516 km की लम्बी रेंज के साथ आने वाला यह सेडान 84.3kWh का बैटरी पैक के साथ बनाया गया है. कंपनी का दवा है की यह गाडी 22 kW का फ़ास्ट चार्जर के साथ मात्र 4.5 घंटा में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.