Realme 12X 5G Launch Date In India & Price In India: Camera, Battery, Display & Specifications की पूरी जानकरी

Realme 12X 5G Launch Date In India & Price In India: दोस्तों स्मार्टफोन की दुनिया में एक नयी स्मार्टफोन को लेकर लगातार खबरें आ रही है, बता दे कि इस बार रियलमी द्वारा एक काफी तगड़ा स्मार्टफोन को पेश करने की बात सामने की गई है वही यह स्मार्टफोन 2 अप्रैल को लॉन्च हो सकती है जी हां हम बात करते हैं Realme 12X 5G के बारे में जिसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ DSLR जैसा रापचिक कैमरा देखने को मिलता है वहीं इसकी कीमत मात्र ₹11,999 रुपए रखी गयी है तो आइये Realme 12X 5G Specifications Launch Date In India & Price In India के बारे में सभी जानकारियां जानते हैं.

Realme 12X 5G Price In India

दोस्तों अगर Realme 12X 5G Price In India के बारे में बात करे तो कंपनी का कहना है की Realme 12X 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ₹11,999 रुपए लांच हो सकती है. हालाकिं रियलमी द्वारा अभी तक आधिकारिक तौर पर कीमत की पुष्टि नहीं की गयी ही.

Realme 12X 5G Launch Date In India

12 हज़ार रूपये की कीमत में लांच होने वाला, यह Realme 12X 5G को भारत में 2 अप्रैल, 2024 को लांच किया जायेगा। बताया जा रहा है की लॉन्चिंग के बाद ऑनलाइन E-Commerce साइटो पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी, जहा ग्राहक अपने लिए इस स्मार्टफोन को बुक कर अपने मंगवा सकते है.

Realme 12X 5G Specifications

Android 14 पर आधारित यह रियलमी का स्मार्टफोन काफी बेहतरीन फैसिलिटी के साथ पेश किया जायेगा, इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ड्यूल रियर कैमरा सेट-उप का प्रयोग किआ है. इसके साथ ही कंपनी ने बेहतर परफॉरमेंस के लिए 8 GB RAM और 8 GB Virtual RAM के साथ पेश किया है, जिसकी पूरी जानकारी निचे शेयर की गयी है.

CategorySpecification
DesignThickness: 7.69 mm, Side Fingerprint Sensor
Display6.72-inch IPS, 1080 x 2400 pixels, 395 ppi, Screen Contrast: 2000:1, Maximum Brightness: 950nits, Color Saturation: 96%, Supports Sunlight Screen, 120 Hz Refresh Rate, 180 Hz Touch Sampling Rate, Punch Hole Display
CameraDual Rear Camera: 50 MP + 2 MP, 1080p @ 30 fps FHD Video, Front Camera: 8 MP
Technical SpecificationsMediatek Dimensity 6100 Plus Chipset, 2.2 GHz Octa-Core Processor, 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM, 128 GB Inbuilt Memory, Dedicated Memory Card Slot up to 2 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, NFC, USB-C v2.0
Battery5000 mAh Battery, 45W SUPERVOOC Charging

Realme 12X 5G Specifications Display

6.72-inch का IPS डिस्प्ले के साथ पेश 12X 5G स्मार्टफोन में 1080 x 2400 pixels का रेसोलुशन के साथ 950nits ब्रिगटनेस वाला डिस्प्ले को लगाया गया है. इस यह डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ बनाया गया है जिसमे Punch Hole डिस्प्ले देखने को मिला है.

Realme 12X 5G Launch Date in India & Price In India
Realme 12X 5G Launch date In India

Realme 12X 5G Specifications Battery

जैसा की यह स्मार्टफोन काफी तगड़ा फीचर्स और मल्टी-टास्किंग के लिए बनाया गया है, इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बहुत ही पावरफुल 5000 mAh का बैटरी सेट-उप लगाया है. इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 45W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Realme 12X 5G Specifications Camera

रियर में 50 MP + 2 MP ड्यूल कैमरा सेट-उप के मौजूद इस स्मार्टफोन में 30 fps FHD Video रिकॉर्डिंग फैसिलिटी भी दिया गया है वही इसके बेहतर सेल्फी के लिए कंपनी ने 8 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा का प्रयोग किया गया है.

Read More:- Apple IPhone 16 Series Launch Date, Specifications & Price in India: इसमें मिलेगा धमाकेदार फीचर्स –

Leave a Comment